सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (नि.सं)। मंदिर के दानपात्र को तोड़कर पैसे चोरी करने के मामले में पानीटंकी फाड़ी की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बारूद बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी के विधान मार्केट और सेठ श्रीलाल मार्केट के बीच स्थित शिव मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ पाया गया था। मंदिर के सेवायत जब सुबह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि दानपात्र क्षतिग्रस्त है और श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई नकदी गायब है। इसके बाद पानीटंकी फाड़ी में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवकों को देखा गया। इनमें से एक की पहचान बारूद के रूप में हुई। बीती रात आरोपी फिर से उसी इलाके में दानपात्र से चोरी करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बुधवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
