सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि शुक्रवार की रात ईस्टर्न बाईपास संलग्न उत्तर एकटियाशाल इलाके में एक हार्डवेयर दुकान के छत का टीन काट कर चोर दुकान में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद दुकान के सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। बाद में दुकान में रखे नगद रुपया चोरी कर निकल गया। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर दुकान मालिक को चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सुचना पर भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू किया।मालूम हो कि इस दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। बार-बार हो रही चोरी से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।