फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ विवादों के साथ-साथ अपनी कहानी को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में है। ऐसे में कई राज्यों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी, जिनमें से एक बंगाल सरकार भी है। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के 8 मई के उस आदेश पर रोक लगाई है, जिसमें ममता सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर बैन लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्य में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। जी हां अब राज्य के सिनेमाघरों में भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होगी।
आप को बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 मई को निर्देशक सुदीप्त सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर राज्य में बैन किया था। जिसके के बाद फिल्म के निर्माताओं ने सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए बैन को आज हटा दिया। यानी अब ये फिल्म राज्य में भी रिलीज होगी।
