सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। सालुगाड़ा बीएसएफ कैंप में पिछले कुछ दिनों से लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो रही थी। कभी पानी के नल तो कभी बिजली के तार और अन्य सामान चोरी हो रहे थे। जिसके बाद इन घटनाओं को लेकर बीएसएफ द्वारा भक्तिनगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर का नाम राकेश मिस्त्री है। बताया जा रहा है राकेश मिस्त्री एक बार फिर से बीएसएफ कैंप में चोरी करने पहुंचा था, लेकिन इस बार वह चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास चोरी हुए सामान को बरामद कर ली है। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने आरोपी राकेश मिस्त्री को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।