सिलीगुड़ी, 15 नवंबर (नि.सं)। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस आगे आई है। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के नेतृत्व में शहर की ट्रैफिक पुलिस ने देर रात सड़क, रेलवे स्टेशन और मंदिर परिसरों में सो रहे लोगों को कंबल प्रदान किए। ट्रैफिक डीसीपी काजी सम्मसुद्दिन अहमद स्वयं पुलिस कर्मियों की टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचे। टीम ने खुले आसमान के नीचे ठंड से जूझ रहे 50 लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचाई। इस दौरान डीसीपी काजी सम्मसुद्दिन अहमद ने कहा कि पुलिस का काम केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं है। समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहना भी पुलिस की जिम्मेदारी है। कमिश्नर सी सुधाकर के नेतृत्व में यह अभियान शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया।
