सिलीगुड़ी, 11 सितंबर(नि.सं.)। आधी रात तक प्रिंसिपल का घेराव कर और रात को ही उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काउंसिल की एक बैठक हुई। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से थ्रेट कल्चर को लेकर आंदोलन चल रहा है।
पांच छात्रों को थ्रेट कल्चर में शामिल होने के कारण निलंबन करने की बात कही गई है। इसके बाद मंगलवार रात को प्रिंसिपल को घेराव किया गया। काउंसिल की बैठक के बाद पांच छात्रों के निलंबन को स्थगित किया गया है। आज दोपहर फिर काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। रात में मेडिकल के प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा का घेराव किया गया था। कुछ टीएमसीपी सदस्यों ने घेरा किया था।
कुछ दिनों पहले उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में थ्रेट कल्चर के आरोप लगे थे। इसके बाद प्रिंसिपल को शिकायत सौंपी गई। बाद में एक जांच कमिटी बनाई गई। कमिटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। उस रिपोर्ट के बाद पांच छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया गया। फिर मंगलवार को आधी रात से घेराव कार्यक्रम किया गया। विद्याथियों का आरोप है कि उन्हें अपना बचाव करने का कोई मौका नहीं दिया गया। उन पर लगे आरोपों का जवाबी बयान नहीं सुना गया। यहां तक कि आरोपों का सबूत भी नहीं है।