सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 30 राउंड जिंदा कारतूस और 7 एमएम दो पिस्तौल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम पुलक राय (25),सौमित्र पाल (42) और प्रीतम सरकार (34) है। यह सभी बालुरघाट के निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों आरोपी बालुरघाट से एक बस में यात्री बनकर बागडोगरा पहुंचे थे।
इधर, गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बागडोगरा थाना की पुलिस ने अभियान चलाते हुए बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी में सिलीगुड़ी-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध रूप से खड़े तीन युवकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 7 एमएम दो पिस्तौल और 30 राउंड कारतूस बरामद किये गये। इसके अलावा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये है। आगामी कल तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना में और कौन कौन शामिल है? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
बागडोगरा में 30 राउंड जिंदा कारतूस और दो पिस्तौल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
06
Nov
Nov