खोरीबाड़ी, 25 दिसंबर(नि.सं.)। एसएसबी ने फिर मादक पदार्थ की तस्करी की योजना को विफल कर दिया है। खोरीबाड़ी के अधिकारी इलाके में 101 ग्राम मॉर्फीन के साथ तीन युवक गिरफ्तार किये गए है। आरोपियों में शुकदेव सिंह, कृष्ण दास और मोहम्मद शम्स है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात एसएसबी की 41वीं बटालियन ने अधिकारी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की। इसके बाद तीन युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 101 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी ने तीनों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार युवकों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।