सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में देर रात भयावह सड़क दुर्घटना घटी है। शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की मालवाही ट्रक से टक्कर में मौत हो गई है। मृतकों की पहचान ब्रिज मोहन प्रसाद (66), अरुण कुमार गुप्ता (48) और राज कुमार गुप्ता (51) के रूप में हुई है। तीनों वेस्ट सिक्किम के निवासी बताए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात वे एक गाड़ी से सिलीगुड़ी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे और देर रात वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बंगाल सफारी से आगे आठ माइल के करीब पहुंचा। उस समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाही ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के ट्रैफिक डीसीपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने घटनास्थल का मुआयना पर पहुंचे। पुलिस ने घातक ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
