सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। डकैती की योजना को सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने विफल करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम प्रदीप दास ,विभाष दत्तो और राहुल दास है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती देर रात को बाबूपाड़ा इलाके में कुछ बदमाशों का एक गिरोह एक साथ जमा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसकी भनक सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई बदमाश मौके से फरार हो गया। आज गिरफ्तार तीनों बदमाशों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।