सिलीगुड़ी में आज से लागू हुआ ट्रैफिक के तीन नये नियम

सिलीगुड़ी में तीन नये ट्रैफिक नियम आज से लागू हो गया है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने ईस्टर्न बाईपास सहित शहर के कई प्रमुख रास्तों पर आज से नये ट्रैफिक नियम लागू कर दी है। पहला डंपर और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय सीमा में परिवर्तन, दूसरा दिन और शाम में शहर के अंदर डंपर की आवाजाही पर ब्रेक और तीसरा रूट डाइवर्ट जैसे तीन नियम लागू हुए है।


इस विषय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने बताया कि सिलीगुड़ी और ईस्टर्न बाइपास सड़क के आवाजाही पर निगरानी समीक्षा करने के बाद तीन नये ट्रैफिक नियम पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के निर्देश पर तैयार किये गये है। विशेष कर ईस्टर्न बाइपास में 24 घंटा में 9 घंटा के लिए छोटी और बड़ी मालवाही वाहनों के आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। नये नियम के तहत ईस्टर्न बाइपास में रात 10 बजे से सुबह के 8 बजे तक मालवाही वाहन चल सकती है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक
ईस्टर्न बाईपास पर कोई भी ट्रक व मालवाही वाहन नहीं चलेगा। इसके साथ ही सिलीगुड़ी शहर में डंपर दिन और शाम में नहीं चलेंगे। शहर के अंदर डंपर की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया गया है। शहर के मुख्य सड़क भक्तिनगर चेकपोस्ट से पानीटंकी मोड़, एयरव्यू मोड़ और वीनस मोड़, घुघुमाली मोड़ से कोर्ट मोड़, झंकार मोड़ से माटीगाड़ा अस्पताल रोड, चंपासारी मोड़ से गुलमा रेलवे स्टेशन रोड में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मालवाही एवं बड़ी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा बाहर से आने वाली और पहाड़ जाने वाली छोटी-बड़ी मालवाही गाड़ी को माटीगाड़ा खैपरैल और चेकपोस्ट से आवाजाही के लिए रूट तय की गई है। इसके अलावा बाहरी मालवाही वाहनों को ईस्टर्न बाईपास ,नौकाघाट से आवाजाही के रूट दिये गये है। ट्रैफिक डीसीपी ने लोगों से नये ट्रैफिक नियम मान कर आवाजाही करने के लिए अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *