फुलबाड़ी, 18 जनवरी(हि.स)। फुलबाड़ी इलाके में चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर दिया। यह घटना फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमारी मोड़ इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने एक के बाद एक तीन दुकानों के टिन और शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इनमें से एक दुकान के भीतर रखे सभी सामान को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया गया। आरोप है कि बदमाशों ने दुकान में घुसकर सामान बिखेर दिया और तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए।
दुकानदार ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। खाने-पीने का सामान और फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हालांकि किसी बड़े सामान की चोरी नहीं हुई है। दुकानदार ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इलाके में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
