सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। बिना अनुमति टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े लोगों को आधार कार्ड जेरोक्स लेकर घर जाने को कहा गया। इस घटना में सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि बुधवार रात को बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े हुए थे। तभी अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी ने उनसे आधार कार्ड का जेरोक्स ले लिया और उन्हें घर जाने के लिये कहा। कर्मचारी ने लोगों से सुबह आकर टीका लगवाने को कहा। इसके बाद लाइन में खड़े लोगों को संदेह हुआ। जिसके बाद वे लोग प्रतिवाद करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया।
नियम है कि टीकाकरण के दिन सुबह पुलिस की मौजूदगी में आधार कार्ड के जेरोक्स जमा करने के बाद कूपन दिए जाएंगे। लेकिन कर्मचारी रात में बिना पुलिस को बताए आधार कार्ड के जेरोक्स जमा ले रहा था। कई लोगों का आरोप है कि इस तरह से आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है।