राजगंज, 3 अप्रैल (नि.सं.)। साहूडांगी और आमबाड़ी के बीच तीस्ता कैनाल ब्रिज को बंद कर दिया गया है। पुराने ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज बनाया जाएगा। जिसके निर्माण में करीब 2 साल का समय लगेगा। जिससे स्थानीय लोग समस्या में पड़ गए है।
बताया गया है कि साहूडांगी-आमबाड़ी स्टेट हाईवे के बीच तीस्ता कैनाल ब्रिज की हालत खराब थी। लोक निर्माण विभाग की पहल पर ब्रिज का काम नये सिरे से शुरू किया गया है। यह ब्रिज करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। एक अप्रैल से प्रशासन द्वारा आवागमन बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है। ब्रिज का काम पूरा होने में करीब दो साल लगेंग। ऐसे में स्थानीय लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिज निर्माण के लिए एक अप्रैल से ही आवागमन बंद कर दिया गया है। ब्रिज के निर्माण करीब दो साल का समय लगेगा, इसके लिए इलाके में माइकिंग भी कराई गई है। इसका खामियाजा लगों को भुगतना पड़ रहा है। कैनाल मोड़ से दो किलो मीटर भीतर हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल के साथ-साथ साहूडांगी बाज़ार है। ब्रिज बंद होने से विद्यार्थियों को स्कूल और विभिन्न इलाकों के लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। यह ब्रिज सिर्फ इस इलाके के लिए नहीं है, बेलाकोबा-आमबाड़ी के विभिन्न इलाकों से सिलीगुड़ी जाने के लिए भी लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते है। फिलहाल उन्हें नौवापारा से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। अगर ब्रिज के किनारे पहले ही वैकल्पिक ब्रिज बना दिया गया होता तो फायदा होता। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ब्रिज का काम जल्द हो तो आम लोगों को फायदा होगा।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
नए रूप में बन रहा तीस्ता कैनाल ब्रिज, आवागमन बंद होने से समस्या में स्थानीय
03
Apr
Apr