राजगंज, 28 जुलाई (नि.सं.)। पहाड़ में लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते राजगंज के मांतादारी ग्राम पंचायत इलाके के तीस्ताचढ़ तक बांध टूटने के कगार पर है। इसके चलते विरेन बस्ती के निवासी दहशत में दिन काट रहे है। हालांकि, प्रशासन की ओर से बांध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन, स्थानीय लोगों को यह संदेह है कि बांध टिकाऊ होगी या नहीं।
बताया गया है कि राजगंज के मांतादारी ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तीस्ताचढ़ में हजारों परिवार रहते हैं। हर साल मानसून के मौसम में कई परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इसलिए कुछ साल पहले तीस्ता नदी के किनारे बांध बनाने का काम शुरू किया गया था।
वहीं, कई जगहों में बांध टूट चुके हैं। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्पर बांध की मरम्मत का काम शुरू हो गया है, लेकिन फिर भी विध्वंस को रोका नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह से बांध टूट गया तो कई घरों के अलावा हजारों बीघा जमीन नष्ट हो जाएगी। इसके कारण निवासी दहशत में हैं।