फुलबाड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। केंद्र सरकार की दोहरी नीति, सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति और SIR के नाम पर आम लोगों को परेशान किए जाने के विरोध में गुरुवार को फुलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस के संख्यालघु शाखा की ओर से एक विशाल विरोध सभा का आयोजन किया गया।
जलपाईगुड़ी जिला संख्यालघु तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर और डाबग्राम–फुलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस संख्यालघु कमेटी के सहयोग से यह सभा फुलबाड़ी के चुनाभाटी फुटबॉल मैदान में आयोजित हुई।
सभा में तृणमूल कांग्रेस संख्यालघु शाखा के राज्य अध्यक्ष मोशर्रफ हुसैन, जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष मो. मिजानुर रहमान, किसान खेत मजदूर कमेटी के जिला अध्यक्ष दुलाल देवनाथ, सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुगड़ सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
मंच से वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि SIR के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है और सांप्रदायिक राजनीति के जरिए समाज में विभाजन पैदा किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी नीतियों के खिलाफ आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
