सिलीगुड़ी, 21 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विभिन्न स्थानों पर शहीद दिवस मनाया जा हरा है। आज तृणमूल छात्र परिषद और दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी कॉलेज मोड़ पर शहीद दिवस मनाया। आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी का झंडा फहरा कर शहीद वेदी पर माल्यर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के छात्र परिषद की ओर से अभिजीत बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस के लिए भावनात्मक दिन है। कोलकाता के धर्मतला में आयोजित सभा में कई लोग शामिल होने गए है।