फूलबाड़ी,23 नवंबर (नि.सं.)। राज्य उपचुनाव में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। ममता की अगुवाई में पार्टी सभी 6 सीटों पर क्लीन स्वीप किया है। सिताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर,मदारीहाट और तालडांगरा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है। वहीं, बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली मदारीहाट सीट भी ममता बनर्जी की पार्टी सेंधमारी करने में कामयाब रही है।
इनमें से छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है। तृणमूल की जीत के बाद आज शाम को फूलबाड़ी बटतला मोड़ के फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मानने नजर आए। तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और अबीर खेलकर जीत का जश्न मनाया।