मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छोटे भाई स्वपन बनर्जी से सारे रिश्ते तोड़ लिए है। बुधवार को सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने छोटे भाई से सभी संबंध खत्म करने की घोषणा की। गौरतलब है कि हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवारी बनाए जाने पर स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन खुश नहीं थे। यही कारण है कि उन्होंने हावड़ा सीट से तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया। इधर, इस विषय में उत्तर बंगाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया। जिसके बाद आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने भाई से सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन से मैं पार्टी में शामिल हुई हूं, मैंने करोड़ों लोगों के साथ काम किया है। मेरा परिवार मां-माटी-मानुष है। उन्होंने कहा हमारे परिवार में रक्त संबंधी 32 सदस्य है। कोई भी ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने स्वपन बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोग बड़े हो जाते है और उनका लालच भी बढ़ जाता है। मैं स्वपन बनर्जी को परिवार का सदस्य नहीं मानती। कोई भी उसका परिचय मेरे भाई के रूप में न दे। उन्होंने कहा कि मैं परिवारवाद नहीं करती हूं। इधर, मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्वपन बनर्जी ने भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि ‘ममता बनर्जी जब तक पश्चिम बंगाल में रहेंगी, वो उनके साथ रहेंगे।