सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस लॉलीपॉप दे रही है। तृणमूल कांग्रेस कारोबार करने आई है। सिलिगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा कि जब राज्य में 34 सालों तक वामपंथी शासन कर रहे थे, तब भी उन्होंने केंद्र सरकार का विरोध कर रहे थे और 10 सालों से सत्ता में रही तृणमूल सरकार भी केंद्र सरकार का विरोध करते आ रही है। इस राज्य का क्या होगा?
आज शाम माटीगाड़ा के मायादेवी क्लब में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा की। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती की रोड शो करने की बात थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जनसभा से मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से कहा कि वे उकसावे की राजनीति में पैर न दे।
उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी मां के गोद से उसका बच्चा छीन जाये। हम झूठ बोलकर नहीं जीतेंगे। दूसरी ओर तृणमूल की ओर से बताया गया है कि यदि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती है तो लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जाएगा। जिस पर मिथुन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस लॉलीपॉप दे रही है। यह पार्टी राजनीति करने नहीं बल्कि व्यापार करने आयी है।