2021 के चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका। इस बार रायदिघी के तृणमूल विधायक तथा अभिनेत्री देवश्री राय ने तृणमूल से नाता तोड़ लिया है।सूत्रों के अुनसार इस संबंध में आज उन्होंने तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी पत्र भेजा।
देवश्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल किया है। पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह अब भाजपा में शामिल होंगी या नहीं।