सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना की स्थिति को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस का मध्यरात्रि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। हर साल तृणमूल कांग्रेस की ओर से 14 अगस्त की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसके बाद रात 12 बजे के बाद झंडा फहराया जाता है। हालांकि, इस साल आखिरी वक्त में सिलीगुड़ी में राज्य नेतृत्व के निर्देश पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में पंडाल बनाया गया था, लेकिन 15 अगस्त तक रात 9 बजे से कर्फ्यू है।
इसलिए इस स्थिति में कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। आज दार्जिलिंग जिले के तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि यह आयोजन हर साल होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।