सिलीगुड़ी,20 मार्च (नि.सं.)। चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा दीवार लेखन किया गया था। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के दीवार लेखन को मिटाकर और दीवार पर कब्जा करने का आरोप भाजपा के खिलाफ उठे है। घटना के बाद तृणमूल समर्थकों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
स्थानीय नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ईस्टर्न बाईपास पर भजाप द्वरा तृणमूल के एक दीवार पर कब्जा किया गया है। डाबग्राम-2 के तृणमूल युवा अध्यक्ष बुलन कुमार साहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम देव के समर्थकों ने शुक्रवार को उक्त दीवार पर तृणमूल का चिह्न बनाया था।
लेकिन आज सुबह कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल के प्रतीक को सफेद रंग से मिटाकर वहां भाजपा लिख दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम थाने में शिकायत करेंगे। दूसरी तरफ भजाप उम्मीदवार शिखा चटर्जी ने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने यह काम नहीं किया है।