तृणमूल के कई कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में, पार्टी ने किया निष्कासित

 सिलीगुड़ी,13जून (नि.सं.)। पार्टी के खिलाफ क्षोभ प्रकट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने के लिये उतरे है। राज्य नेतृत्व के निर्देश पर उन सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। जिला नेतृत्व ने आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक पपकार सम्मेलन में निष्कासित कार्यकर्ताओं के नामों की घोषणा की है।


आज कुल 32 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। तृणमूल के दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि कई लोग पार्टी से टिकट लेकर उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं।सभी की सहमति से उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई। उनमें से कई लोग पार्टी से अलग होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी की ओर से उन्हें विभिन्न तरीके से समझाने की कोशिश की गई है। इस दौरान अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य तथा सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती समेत अन्य लोग मौजूद थे। उनमें से ज्यादातर अभी पार्टी के साथ काम कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *