इस्लामपुर,1 जनवरी (नि.सं.)। तृणमूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर दिनाजपुर जिले के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने इस्लामपुर ब्लाॅक के माटीकुंडा 1 नंबर ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किये।
माटीकुंडा में तृणमूल का 23 वां स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का झंडा फहराया गया। साथ ही शहीद हुए लोगों को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी।इसके बाद जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए।
जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव के हर घर में जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का संदेश दिया।इस मौके पर तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, पंचायत प्रधान समेत अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे।