नक्सलबाड़ी,19 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगतार जारी है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस ने गांवों की ओर भी तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस परस्थिति को देखते हुए आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नक्सलबाड़ी अंचल की तरफ से विभिन्न इलाकों को सेनिटाइज किया गया हैं।
तृणमूल नेता परिमल कुंडू की सहयोग से नक्सलबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दवाई का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए अपने आस-पास साफ सफाई रखने, मास्क का व्यवहार करने आदि को लेकर प्रेरित भी किया गया।