इस्लामपुर, 2 मई (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। उत्तर दिनाजपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल की जीत हुई है और दो विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने जीत हासिल की है। चोपड़ा में तृणमूल उम्मीदवार हमीदुल रहमान ने 64,340 वोटों से जीत हासिल की।
दूसरी तरफ, इस्लामपुर मेें तृणमूल उम्मीदवार अब्दुल करीम चौधरी ने 37,451 मतों से जीत हासिल की। ग्वालपोखर विधानसभा पर भी तृणमूल ने कब्जा किया है। ग्वालपोखर विधानसभा में तृणमूल के उम्मीदवार गोलम रब्बानी 74,235 मतों से जीते है। इस बीच चाकुलिया विधानसभा सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार मिनहाजुल अरफिन आजाद ने 31,850 मतों से जीत दर्ज की।
करणदिघी में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गौतम पाल 37,000 मतों से जीते है। हेमताबाद में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यजीत बर्मन ने 20,000 मतों से जीत दर्ज की। इटाहार के तृणमूल उम्मीदवार मोशर्रफ हुसैन44,075 मतों से जीत हासिल की है। दूसरी ओर रायगंज और कालियागंज विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने जीत हासिल की है।
रायगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने 19,676 मतों से जीत हासिल की है।कालियागंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सौमेन राय 21,854 मतों से जीते है।