सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम 12 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे है। उन्होंने आज शाम सिलीगुड़ी के 6 नंबर वार्ड में एक सभा में शिरकत की।
इस दौरान 4, 5, 6, 7 और 9 नंबर वार्ड के तृणमूल के उम्मीदवार उपस्थित थे। साथ ही जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष व गौतम देव भी मौजूद थे। वहीं, आज फिरहाद हाकिम ने वाईएमए मैदान में 25, 26,27 28, 29 और 30 नंबर वार्ड के उम्मीदवारों के समर्थन में एक सभा भी की। प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा और सीपीएम पर निशाना साधा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए फिरहाद हाकिम ने कहा एक बार यहां तृणमूल कांग्रेस को सेवा करने का अवसर दें।
कोलकाता की तरह सिलीगुड़ी में भी सेवा और विकास होगा। अशोक भट्टाचार्य ने कोलकाता जाकर एक बात कही थी और यहां आकर दूसरी बात कह रहे हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा। फिरहाद हकीम ने दावा किया कि राज्य में जैसे भाजपा हार हुई थी वैसे ही आगामी लोकसभा चुनाव में हार होगी।