सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में बंगाल के विभाजन के खिलाफ शंख बजाकर एक विरोध रैली निकाली है। इस रैली में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य शामिल हुई। बंगाली बंटवारे के विरोध में आज सिलीगुड़ी में सेवक मोड़ संलग्न इलाके से लक्ष्मीदेर शंखध्वनी विरोध रैली निकाली गई। यह रैली शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा कर हासमी चौक पर जाकर संपन्न हुई।
आज तृणमूल नेताओं ने बंगाल विभाजन के विरोध में एकता का आह्वान किया था। हाशमी चौक पर रैली संपन्न होने के बाद वहां पथसभा का आयोजन किया गया। सभा के अंत में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि हम उक्त रैली के जरिए बंगाल विभाजन की बात करने वालों को गलत कोशिशों से दूर रहने का संदेश देना चाहते हैं।