राजगंज, 6 जुलाई (नि.सं.)। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने फूलबाड़ी के मृतक टोटो चालक के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य देबाशीष प्रमाणिक की मौजूदगी में बुधवार को मृतक टोटो चालक के परिवार को एक माह का राशन व कुछ आर्थिक मदद की गई। इसके अलावे बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने का वादा भी किया।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को राजगंज के फूलबाड़ी – 2 ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला निवासी टोटो चालक हाबीबर इस्लाम ने आत्महत्या कर लिया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियों और एक बेटे सहित नौ सदस्य है। एक मात्र कमाने वाले की मौत से परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है।वहीं, बिजली बिल बकाया होने से करीब दो साल पहले घर में बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने परिवार की मदद के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है।
जिला परिषद सदस्य देबाशीष प्रमाणिक ने बताया कि मृतक टोटो चालक के परिवार को एक माह का राशन और कुछ आर्थिक मदद किया गया है। मृतक की पांच बेटियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो उसे भी देखा जायगा। इसके साथ ही परिवार को बिजली कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग कंपनी से बातचीत की जाएगी।