राजगंज, 12 मई (नि.सं.)। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व धनतला इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं के चाय की दुकान बंद और जमीन दखल करने का आरोप कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा था। आज तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष देबाशीष प्रमाणिक, फूलबाड़ी – 2 अंचल के अध्यक्ष रबीउल करीम और ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय के पहल के बाद दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं को बंद चाय की दुकान और जमीन वापस कर दिया गया हैं।
इस मुद्दे पर तृणमूल ब्लाक के अध्यक्ष देबाशीस प्रमाणिक ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कथित तौर पर एक भाजपा कार्यकर्ता का दुकान और एक का जमीन कब्जा करने का आरोप उनके समर्थकों पर लगा था। मामला समाने आने के बाद आज दोनों भाजपा समर्थकों का दुकान और जमीन वापस कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस तरह की हिंसा के खिलाफ हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने को कहा हैं। जिस वजह से यह कदम उठाया गया हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि लोग अपनी गलतियों को सुधारते हुए 2023 पंचायत चुनावों में और 2024 के लोकसभा चुनावों में तृणमूल को वोट देंगे।
दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ता हराधन सरकार ने कहा कि उसकी चाय के दुकान में तृणमूल के लोगों ने झंडा लगाकर बंद कर दिया था। आज तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष ने दुकान वापस किया हैं। इसके अलावा महादेव कुमार राय ने कहा कि लगभग चार कट्ठा जमीन तृणमूल के लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसे आज वापस किया गया हैं।