तृणमूल ने पश्चिम बंगाल को संत्रास की तरफ धकेला, पेट्रोल-डीजल को लेकर देशवासियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी: राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने आज सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजू बिष्ट ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार ने पश्चिम बंगाल को संत्रास की तरफ धकेल दिया है। जिसके चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है।


वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गोवा, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा भ्रमण पर है। लेकिन जिस राज्य के ऊपर करोड़ों रुपए का कर्जा है। उसकी मुखिया पार्टी विस्तार में लगी हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि जिस राज्य के सफर पर ममता बनर्जी गयी है। वह राज्य पश्चिम बंगाल की तुलना काफी ज्यादा विकसित है

इधर, देश में असमान छु रही, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जो कर्ज लिया था। उसका भुगतान देशवासी चुका रहे है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि देशवासियों की इस समस्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनी हुई है। जल्द ही पेट्रोल और डीजल को लेकर लोगों के पास बड़ी खुशखबरी आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *