जलपाईगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। तृणमूल कार्यकर्ताओं पर मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति के साथ बूथ में घुसने और तृणमूल कांग्रेस को वोट देने का आरोप तृणमूल पर लगा है। इधर, घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के आनंदा मॉडल हाई स्कूल मतदान केंद्र की बताई जा रही है। आरोप है कि घटना की खबर करने पहुंची मीडिया कर्मियों को भी धमकाया गया।इस संबंध में जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस छप्पा वोट डाल रहा है।
अलग-अलग जगहों पर बूथों को जाम किया जा रहा है ताकि लोग वोट न दे सकें। उन्होंने सत्तारूढ़ दल के एक वर्ग के खिलाफ इस तरह के घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
