सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। परीक्षा में भ्रष्टाचार, NEET और NET परीक्षा रद्द कर दिए गए है। जिसके विरोध में शुक्रवार को सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए। सिलीगुड़ी टाउन तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष विश्वजीत सरकार ने कहा कि NEET और NET परीक्षा में भयानक भ्रष्टाचार हुआ है। हम हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे। पैसे के बदले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लीक की जा रही हैं। हमारा आंदोलन इसी के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
परीक्षा में भ्रष्टाचार, NEET और NET रद्द- टीएमसीपी का सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने विरोध-प्रदर्शन
21
Jun
Jun