नक्सलबाड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। संगठन को और मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से तृणमूल छात्र परिषद नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 कमिटी का पूर्ण रूप से गठन किया गया है। जानकारी देते हुए तृणमूल छात्र परिषद नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 कमिटी अध्यक्ष शुभम घोष ने बताया प्रखंड कमिटी का पूर्ण रूप से गठन कर लिया गया है।
कमिटी में उपाध्यक्ष मो आरिफ, सचिव मो जहांगीर इस्लाम, महासचिव आयन भवाल, रिमी दास तथा किरण ठाकुर को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। वही कमिटी में रिसव सरकार, अरुण शर्मा, ऋतु चक्रवर्ती, डालिया घोष, सीमा दास, अरिंदम घोष तथा रोहित पाल को सदस्य के रूप में चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने व आगामी कार्यक्रमों को सफल करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाएगा ।