सिलीगुड़ी,13 जून(नि.सं.)। तृणमूल छात्र परिषद ने कई मांगों को लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने करीब ढाई महीने के लिए सिलीगुड़ी कॉलेज का अधिग्रहण किया था। कॉलेज में डीसी आरसी कक्ष का निर्माण कराया गया था। जिसके कारण पठन-पाठन पूरी तरह से बंद था। आरोप है कि जून 10 तारीख को कॉलेज खुल गया है, लेकिन अभी भी पठन-पाठन बंद है। जिस वजह से कॉलेज छात्रों ने गुस्सा जाहिर किया। गुरुवार को कई मांगों को लेकर तृणमूल छात्र परिषद ने सिलीगुड़ी कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य सुजीत घोष को एक ज्ञापन सौंपा।
सिलीगुड़ी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद यूनिट के अध्यक्ष ओम चक्रवर्ती ने कहा कि कॉलेज दो महीने से बंद था। वहीं, कॉलेज खुले चार दिन हो गये हैं। पढ़ाई अभी भी शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा ब्वॉयज हॉस्टल के छात्र दो माह से किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने अभी तक कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। कॉलेज में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, उन्होंने कहा कि कॉलेज बंद होने के कारण विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण कक्षाएं नहीं हुई। हमारी मांग है कि कॉलेज की मरम्मत कराकर कल से छात्रों की पढ़ाई शुरू कराई जाए।
दूसरी ओर, प्राचार्य सुजीत घोष ने कहा कि चुनाव आयोग ने 9 तारीख तक कॉलेज ले रखी थी। 10 तारीख से कॉलेज की शुरुआत हुई है। चुनाव के कारण कॉलेज से बेंच को निकाल दिया गया था। कॉलेज की कई चीजें क्षतिग्रस्त भी हुए है। इसकी सूचना चुनाव आयोग, डीएम व एसडीओ को कई बार फोन व पत्र से दिए गए है। हालांकि, उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
तृणमूल छात्र परिषद ने सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
13
Jun
Jun