सुकांत मजूमदार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की बागडोगरा में जनसभा

बागडोगरा, 29 जनवरी (नि.सं.)। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के विवादित बयान के बाद दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ उसी स्थान पर पलटवार जनसभा करने का ऐलान किया है। यह सभा कल बागडोगरा के संतोषी मंदिर मैदान में आयोजित की जाएगी।गौरतलब है कि बीते शनिवार को सुकांत मजूमदार ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और माटीगाड़ा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सुषांत घोष पर जमीन माफिया होने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष पर पथश्री परियोजना में 40 प्रतिशत घूस लेने का आरोप भी लगाया था।
इन आरोपों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई। अब इसी कड़ी में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने उसी सभा स्थल पर पलटवार जनसभा आयोजित करने का फैसला लिया है।
गुरुवार को सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबरेवाल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान अरुण घोष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राजनीतिक मुद्दों पर बहस करने के बजाय व्यक्तिगत हमले किए है। उन्होंने कहा कि लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए उसी स्थान पर यह जनसभा की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *