राजगंज, 28 जनवरी (नि.सं.)। भाजपा सरकार की दमनकारी नीति और SIR के विरोध में बुधवार को बेलाकोबा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध मार्च और जनसभा का आयोजन किया गया। राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में यह विशाल विरोध मार्च बेलाकोबा शिकारपुर अंचल कार्यालय मोड़ से शुरू होकर शिकारपुर बाजार में जाकर समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार, इस विरोध मार्च में हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। मार्च के समापन के बाद शिकारपुर बाजार में एक विरोध सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और दमनकारी रवैये के खिलाफ कड़े शब्दों में हमला बोला। सभा में आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष तपन दे और राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने भी अपना वक्तव्य रखा।
इस विरोध सभा में राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रुपाली दे सरकार, राजगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री सर्वाणी धारा, आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष शेख उमर फारूक, अर्चना राय, सत्तम दत्त, नूर इस्लाम सहित तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
