फांसीदेवा,16 मई (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष और फांसीदेवा के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने पिकअप वैन से विवाह घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मारे गए मंगला किस्कू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। ज्ञात हो कि बुधवार को फांसीदेवा के कांतिभिटा इलाके में 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
घटना में कई लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल भी हो गये। पिकअप वैन फांसीदेवा के हेलागछ से बिहार जा रही थी। फांसीदेवा के कांतिभिटा में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यात्री पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस संबंध में विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा कि बांकुड़ा से आते ही मैं मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और मृतकों के परिजनों से मिला। चिकित्सा देखभाल के बारे में डॉक्टरों से बात की।
वहीं, सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि हेल्प डेस्क की स्थापना हो चुकी है। घायलों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रखे हुए है।