सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। लंबे समय से ट्रक चालकों के भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है।न्यू जलपाईगुड़ी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के छह श्रमिक संगठनों ने आईओसी से तेल की आपूर्ति बंद कर दी थी।वहीं, अन्य संगठनों के ट्रकों ने पुराने टेंडर से तेल की आपूर्ति शुरू कर दी।
चिसके चलते तृणमूल श्रमिक संगठन फिर से आईओसी से संपर्क किया। संगठन के सदस्यों ने सोमवार को पुराने मूल्य पर तेल की आपूर्ति करने का अनुरोध करते हुए आईओसी प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है।
आईओसी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही ससमस्या का समाधान किया जाएगा।संगठन की ओर से विकाश सरकार ने कहा कि भत्ते में वृद्धि की मांग में लंबे समय से समस्या थी।हमारे संगठन के लगभग 60 वाहनों को टर्मिनस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस लिये आज एक ज्ञापन सौंपा गया है।