खोरीबाड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। तृणमूल उम्मीदवार छोटन किस्कू की जीत व पूरे देश के स्वास्थ्य, शांति कामना के लिए आज तृणमूल कांग्रेस केे कार्यकर्ता ने फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र के कादमीजोत स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रत्याशी छोटन किस्कू के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बताया प्रत्याशी छोटन किस्कू क्षेत्रों के विकास, अमन, शांति के प्रति तत्पर है। आज प्रार्थी छोटन किस्कू के जीत के काली मंदिर में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया गया।
इससे पूर्व आज प्रातः तृणमूल प्रत्याशी छोटन किस्कू व कार्यकर्ताओं ने हेटमारि ग्राम पंचायत के हांसकुआ में चुनाव प्रचार किया गया। चुनाव प्रचार के क्रम में तृणमूल प्रत्याशी छोटन किस्कू के पक्ष में मतदान करने का अपील किया गया।
कार्यक्रमों में देवान लिंबू, विजय मगर, मो जाहिद, भवेश छेत्री, ऐनुल हक, अख्तर अली, चंद्र मोहन राय, भारती, चंदन, नाजिर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता साथ थे। प्रत्याशी छोटन किस्कू ने बताया चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों ने तृणमूल प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है।