सिलीगुड़ी,14 फरवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम दो नंबर अंचल के मध्य शांतिनगर इलाके में सड़क मरम्मत का काम रोकने का आरोप दो तृणमूल नेताओं के खिलाफ उठे है। वहीं, सड़क का काम बंद होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।
बताया गया है कि डाबग्राम दो नंबर अंचल में विगत बोर्ड मिटींग में सड़क मरम्मत के काम के लिये टेंडर पास हुआ था। उसके मुताबिक मध्य शांतिनगर इलाके में सड़क का काम शुरू हुआ था। मंगलवार को तृणमूल के दो स्थानीय नेताओं ने अचानक सड़क का काम बंद करवा दिया। भाजपा का आरोप है कि स्थानीय प्रधान ने सड़क के काम का उद्घाटन नहीं किया है। इसलिए तृणमूल के दोनों नेताओं ने सड़क का काम बंद कर दिया है। इस बीच सड़क का काम बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क का काम शुरू किया जाए।
स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य और विपक्षी दल नेता रंजीत राय ने आज सुबह भी सड़क निर्माण की मशीन चल रही थी। हालांकि, जब मैं घर से बाहर आया तो देखा कि काम बंद है। तृणमूल नेता किशोर दास और योगेंद्र प्रसाद ने काम बंद करवाया दिया। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो वे बहस करने लगे। उनका कहना है कि प्रधान ने सड़क के काम का उद्घाटन नहीं किया है। इसलिए काम बंद रहेंगा।
इस संबंध में प्रधान सुधा सिंह चटर्जी ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि, जब अंचल से कोई काम शुरू होता है तो प्रत्येक कंटेकटर प्रधान को बुलाता है। वहां क्या काम हो रहा है। यह अंचल से देखा जाता है। तृणमूल कार्यकर्ता सिस्टम जानते हैं। इस लिये उन्होंने यह कहा है।