जलपाईगुड़ी,23 अगस्त (नि.सं.)। टोल प्लाजा पर वाहन रोककर रूपए वसूलने के आरोप में एक तृणमूल नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला गुरुवार रात को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटापुकुर संलग्न टोल प्लाजा से सामने आई है। आरोपी का नाम राहुल अली है।
आरोपी राहुल अली राजगंज ब्लॉक तृणमूल के श्रमिक संगठन के (आईएनटीटीयूसी) ब्लॉक अध्यक्ष सलेमान मोहम्मद का बेटा है। हालांकि, तृणमूल नेता का दावा है कि उनका बेटा रंगदारी में शामिल नहीं है। आरोप है कि राहुल अली ने कल देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटापुकुर के टोल गेट के पास सूअरों से लदे एक ट्रक को रोककर रूपए मांगने लगा। ट्रक चालक ने कहा कि उसके सभी कागजात वैध हैं और वह कोई रूपए नहीं देगा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल अली को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। आज उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।हालांकि,तृणमूल नेता सलेमान मोहम्मद का दावा है कि मेरा बेटा टोल प्लाजा का कर्मचारी है।
टोल प्लाजा प्रबंधन के आदेश पर सूअरों से लदे ट्रक को रोका था। ट्रक रुकने की सूचना मिलने पर पुलिस आई और मेरे बेटे को उठाकर ले गई। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा किसी रंगदारी में शामिल नहीं है।