सिलीगुड़ी,10 जून (नि.सं)। भीषण गर्मी से शहरवासी बेहाल हैं। शहरवासियों के लिए दिन में चिलचिलाती धूप में सड़कों पर निकलना असहनीय हो गया है। अगर मजबूरी में घर से बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो लोग धूप से बचने के लिए वैकल्पिक उपाय तलाश रहे हैं। इस चिलचिलाती धूप से बचने के लिए हर कोई जद्दोजहद करता है। लेकिन हमेशा छाता लेकर चलना या स्काफ लगाना संभव नहीं है। खासकर जब आप बाइक चला रहे हों।
ऐसे में टोपी ना सिर्फ आपको धूप से बचाएगी बल्कि आपको आकर्षक लुक भी देगी। यही कारण है कि बढ़ती गर्मी के साथ शहर में टोपी का क्रेज भी बढ़ा है। शहर में इन दिनों टोपी के बाजार में नया रंग देखने को मिल रहा है। दुकानें हों या फुटपाथ, हर जगह पर अब आपको टोपी के नए कलेक्शन देखने को मिलेंगे।
विक्रेताओं का कहना है कि शहर के विभिन्न बाजारों में टोपियों की मांग बढ़ गई है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि बाजार में टोपी की ज्यादा मांग नहीं है बल्कि पहले की तुलना में बिक्री थोड़ी कम है। दूसरी ओर, कई विक्रेताओं ने कहा कि राहगीर दोपहर की तेज धूप में नियमित रूप से टोपी खरीद रहे हैं।
