राजगंज, 25 मई (नि.सं.)। टोटो चालक की बेटी मुक्ता परवीन ने उच्च माध्यमिक परीक्षा मेंं अच्छा परिणाम हासिल किया है। उसने 500 में 411 अंक हासिल किए है। मुक्ता अंग्रेजी पढ़ना चाहती हैं और भविष्य में कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मुक्ता और उसके परिवार को चिंता है कि उसके सपने सच होंगे या नहीं। मुक्ता परवीन राजगंज के संन्यासिकाटा उच्च विद्यालय की छात्रा हैं।
वह राजगंज ब्लॉक अंतर्गत संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत के पश्चिम बालाबाड़ी इलाके की निवासी है। उसके पिता फजलुल करीम टोटो चलाते हैं। इसी टोटो के कमाई से उनके 5 सदस्यों का परिवार चलता है। फजलुल करीम बड़ी मुश्किल से अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रखे हुए है। मुक्ता ने कहा कि अच्छे अंकों से पास कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अंग्रेजी पढ़ कर भविष्य में कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती हूं।
पिता हमें शिक्षित करने और परिवार चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। सरकार से मदद मिलती है तो मेरा सपना पूरा होगा। मुक्ता के पिता फजलुल करीम ने कहा कि मेरी बेटी इस नतीजे से खुश हूं। टोटो चलाकर मैं अपने बेटी-बेटे की पढ़ाई और परिवार चलाता हूं। बेटी कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती है। अगर सरकार या कोई समाजसेवी संस्था मदद करती है तो इससे अच्छा होगा।