सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)।एक टोटो चालक ने यात्री के खोए हुए बैग को वापस करके ईमानदारी दिखाई है।रतन सूत्रधर सिलीगुड़ी के शांतिपाड़ा के निवासी है। वह पेशे से टोटो चालक हैं।
पिछले हफ्ते मदारीहाट के रहने वाले शुभम गौतम नामक एक व्यक्ति रतन सूत्रधर के टोटो में बैठे थे। उतरते समय उनका बैग टोटो में ही छूट गया।बाद में टोटो में सवार एक अन्य महिला का नजर उस बैग में पड़ा। इसके बाद महिला ने उक्त बैग को टोटो चालक रतन सूत्रधर को सौंप दिया।वहीं, शुभम गौतम को बैग नहीं मिला तो उन्होंने इस संबंध में मदारीहाट थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है।
बैग मिलने के बाद रतन सूत्रधर ने एनजेपी थाने में इसकी जानकारी दी। इसके बाद एनजेपी पुलिस ने बैग के अंदर शुभम गौतम के पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी मेडिकल दस्तावेज देखकर मदारीहाट पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बाद में मदारीहाट पुलिस ने शुभम गौतम को सूचित किया। आज शुभम गौतम बैग लेने के लिए मदारीहाट से एनजेपी थाने में पहुंचे। पुलिस ने रतन सूत्रधर को उनका बैग सौंपा। बैग मिलने के बाद शुभम गौतम ने कहा कि वह रतन सूत्रधर की ईमानदारी से बेहद खुश है।