सिलीगुड़ी,14 मई (नि.सं.)। टोटो लेकर घूम- घूम कर कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। ऐसे ही एक गिरोह के चार बदमाशों को एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने चोरी का सामग्री भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एनजेपी थाना अंतर्गत कंचनबाड़ी इलाके में एक बंद फैक्ट्री से काफी दिनों से सामान की चोरी हो रही थी। जिसकी शिकायत के बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। शनिवार की रात चोरी के आरोप में हैदर अली, अयूब अली, रहीम अली को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि ये चोरी का माल गंडार मोड़ के कबाड़ी व्यवसायी भवतोष दत्ता को बेचते थे। बाद में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने दो टोटो भी बरामद किए है। जिससे चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।