सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। पूजा से पहले शहर को जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ई-रिक्शा को लेकर धरपकड़ अभियान फिर से शुरू कर दी है। विगत कुछ समय से पुलिस ने यह अभियान बंद कर रखी थी। जिसके कारण मुख्य सड़क और पॉकेट रास्तों में नंबर और बिना नंबर वाले टोटो दौड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से पुलिस सख्त हो गई है।
आपको बता दे कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से एक निर्देशिका जारी की गई थी। जिसमें बिना नंबर वाले टोटो पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। वहीं, नंबर वाले टोटो को शहर के मुख्य सड़क को छोड़ कर पॉकेट गली में चलने के लिए छूट दिया गया था। कुछ दिन शहर के सड़कों से बिना नंबर वाली टोटो गायब हो गया था।
वही, अचानक एक बार फिर शहर के अंदर और हाईवे पर नंबर और बिना नंबर वाली टोटो की भरमार हो गई। जिसको देखते हुए एक बार फिर से पुलिस ने टोटो के खिलाफ अभियान शुरू किया है। बीते दो दिनों के अंदर करीब 400 से ज्यादा बिना नंबर और नंबर वाली टोटो को पकड़ कर पुलिस ने कमिश्रनरेट मैदान में जब्त कर रख दिया है।उधर पुलिस के धरपकड़ अभियान को लेकर एक बार फिर टोटो मालिकों और चालकों ने बीती रात पुलिस कमिश्रनरेट मैदान के सामने पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। टोटो चालकों का कहना है कि अगर यह गाड़ियां अवैध है तो शोरूम गाड़ियां को बेच क्यो रही है। उन्होंने कहा कि अगर टोटो नहीं चलाएंगे तो उन्हें मजबूरन घर चलाने के लिए गलत काम करने पड़ेंगे।

