सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)।टोटो चालकों के मदद करने के लिये सीटू ने हाथ बढ़ाया है। टोटो के स्थायी समाधान के लिए बुधवार को सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की ओर से सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा।
ऐसे ही जानकारी सिटू के दार्जिलिंग जिले के सचिव सुमन पाठक ने दी है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए समन पाठक ने कहा कि इस महीने की 1 तारीख से पुलिस द्वारा शहर के राष्ट्रीय सड़कों पर टोटो की आवाजाही करने नहीं दिया जा रहा है। इससे सैकड़ों टोटो चालक समस्या में पड़ गये है। इस लिये हम लोग महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपेंगे।उन्होंने कहा कि टोटो को बंद करने के पीछे एक राजनीतिक प्रयास है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर में मंत्री गौतम देव ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि 1 जनवरी से अस्थायी नंबर वाले टोटो सड़क के मुख्य सड़कों पर यातायात नहीं कर पायेगी। इसके अलावा हाईकोट ने निर्देश दिया है कि कोई भी टोटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं चलेगा।
इस निर्देश के बाद 1 जनवरी से पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसके चलते टोटो चालक समस्या में पड़ गये है। इस लिये टोटो चालक विभिन्न विभागों के सामने और विभिन्न सड़क के मोड़ पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अंत में सीटू टोटो चालकों के मदद हेतु आगे आया है।