सिलीगुड़ी,30अप्रैल (नि.सं.। पुलिस की तत्परता से एक व्यक्ति का खोया हुआ कीमती सामान महज पांच घंटे में बरामद कर लिया गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के शिवमंदिर इलाके के निवासी प्रबीर कुमार दे ने गलती से अपना बैग टोटो में छोड़ दिया था। बैग के अंदर लैपटॉप सहित कई महत्वपूर्ण चीजें थी। इसके बाद उन्होंने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर टोटो की पहचान की। बाद में पुलिस ने खोया हुआ बैग सिलीगुड़ी के ज्योतिर्मय कॉलोनी से बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने बैग प्रबीर कुमार दे को सौंप दिया। वहीं, प्रबीर कुमार दे पुलिस की भूमिका से बहुत खुश हैं।
